मथुरा। प्रदेश के मथुरा जिले में रेलवे अधिकारियों को मथुरा जंक्शन में चस्पा किया हुआ एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस धमकी भरे पत्र में यूपी के प्रमुख मंदिरों को 12 और 13 मई को उड़ाने की धमकी दी गई है। इस पत्र के मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। कुछ लोगों ने जब इस पत्र को देखा तो इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी। हालांकि लोगों की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस का कहना है कि मौके पर उन्हें धमकी भरा पत्र नहीं मिला है। वहीं एहतियातन आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की हरकत मान रही है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक रविवार को जंक्शन स्थित आरपीएफ की बैरक के पास चिपके एक धमकी भरे पत्र को वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो सन्न रह गए। नोटबुक के पेज पर लिखे इस पत्र में वाराणसी (काशी) के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों, धरोहरों एवं भगवान शिव की प्रतिमाओं को 13 मई को उड़ाने की धमकी दी गई थी। लोगों ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ थाना प्रभारी सीबी प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी, सूचना पर मौके पर जाकर देखा गया लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर भी एहतियात के तौर पर रेलवे के आलाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का मानना है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है। फिर भी पुलिस ने लोगों से शरारती तत्वों पर नजर रखने और किसी तरह की कोई सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है।