नई दिल्ली। देशभर के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद एक बार फिर से तेज हो गई है। न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीदें तेज हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री अरुण जेटली एक बार फिर से काम पर लौट आए हैं। जेटली के काम पर लौटने ने से कर्मचारियों की उम्मीद तेज हो गई हैं कि न्यूनतम पे में बढ़ोतरी की जा सकती है। माना जा रहा है कि फेस्टिवल सीजन से पहले केंद्र सरकार लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती हैं।
काम पर लौटे वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एक बार फिर से कार्यभार संभाल लिया है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद बढ़ गई है कि जेटली जल्द ही वेतन बढ़ोतरी का फैसला ले सकते हैं। अरुण जेटली ने जुलाई 2016 में राज्यसभा में आश्वासन दिया था कि वह केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक पे बढ़ाने की मांग पर गौर करेंगे, ऐसे में संभावना बढ़ गई हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों की मांगों को सरकार मान सकती है, जिसका लाभ उसे आने वाले लोकसभा में केंद्र सरकार को होगा।
फेस्टिवल सीजन में मिलेगी खुशखबरी
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार फेस्टिवल सीजन से पहले देश के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का फैसला कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो केंद्र सरकार ने भीतर ही भीतर फिटमेंट फैक्टर को रिवाइज करने पर विचार कर रही है। अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का फैसला करती है तो निचले स्तर के केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा और उनकी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होगी।
कितनी होगी बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार फिटमेंट फैक्टर 2.57 से बढ़ाकर 2.7 या 2.8 कर सकती है। हालांकि ये फैसला नेशनल एनोमेली कमेटी के सुझाव पर होगा। उम्मीद की जा रही है सरकार दीवाली के आसपास या लोकसभा चुनाव से पहले सातवें वेतन आयोग को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। माना जा रही है कि सरकार न्यूनतम बेसिक सैलरी को 18000 रुपए से बढ़ाकर 20000 रुपए कर सकती है। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों की मांग न्यूनतम वेतनमान 18000 से बढ़ाकर 26000 रुपए करने की है।