गरियाबंद। जिले के कोपरा में मुख्यमंत्री की स्वागत सभा के दौरान काला झंडा दिखाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल साहू समेत 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।
गरियाबंद की पाण्डुका पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सातो आरोपियों को गरियाबंद न्यायलय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मुख्यमंत्री की भरी सभा में काला झंडा दिखाने के बाद सुर्खियों में आये बाबूलाल साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किये इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया।
मुख्यमंत्री की सभा में विरोधियों द्वारा खुलेआम काले झंडे दिखाने की घटना ने एक बार फिर वीवीआईपी सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी। आखिर किस तरह सारी सुरक्षा एंजेसियों को चकमा देकर ये लोग सभा स्थल में प्रवेश कर गये। इसको लेकर चर्चाओं का दौर है।