नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मामले अब 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बीते 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 मरीजों की मौत हुई है।
जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है। इसमें 5,45,318 सक्रिय मामले, 10,57,806 ठीक/डिस्चार्ज मामले और 35,747 मरीजों की मौत शामिल है।
भारतीय चिकितसा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का कहना है कि देश में 30 जुलाई तक कोविड-19 के लिए 1,88,32,970 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 6,42,588 सैंपलों का टेस्ट गुरुवार को किया गया है।
Comment here