रायपुर। राजधानी में 27 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं आज दंतेवाड़ा जिले में भी तीन नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में आज कुल 30 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में आज मिले 27 नए कोरोना मरीजों में से पेड क्वारंटाइन में रहे 4 लोग, एक पुलिसकर्मी और एक इंश्योरेंस कंपनी का 1 कर्मचारी, 1 ड्राइवर, 1 दर्जी, 1 बावर्ची, 3 हेल्थ वर्कर, कोचिंग सेंटर में काम करने वाला कर्मचारी, जिला शिक्षा विभाग का कर्मचारी और कुड़ा बिनने वाली महिला भी शामिल है। वहीं दंतेवाड़ा जिले में मिले कोरोना संक्रमित सीआईएसएफ के जवान हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3095 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 667 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2414 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Comment here