BreakingChhattisgarhCrimeUncategorized
बालोद: हाथियों का उत्पात जारी, हाथियों का दल फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाया, वन विभाग ने 6 से ज्यादा गांव को किया अलर्ट..
बालोद 24 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ मेें हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। इस दफा हाथियों ने बालोद के मंगलतराई, जबकोहड़ इलाके में दाखिल हो कर फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचाया है।हाथियों का दल अब यहां से गुरुर ब्लॉक के भेजाजंगली की ओर बढ़ रहे हैं। वन विभाग ने 6 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी किए हैं।बता दें इससे पहले भी बालोद में हाथियों की आमद हो चुकी है। वन विभाग ग्रामीणों को रिहायशी इलाकों में हाथियों की आमद को लेकर समझाइश दे रहे हैं।