बाहरी लोग, खराब कैमरे और कम उम्र के वाहन चालकों से लोरमी की व्यवस्था बिगडी, थाना प्रभारी ने बैठक में लिए अहम निर्णय
मुंगेली 21 ,जुलाई 2021। लोरमी के नए थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना,चिल्फी प्रभारी सुशील बंछोर, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई।
लोरमी नगर की व्यवस्था सुधारने व कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचाव संबंधी अहम निर्णय लिए गए।
मुंगेली चौक का सीसीटीवी कैमरा खराब
नगर के चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त कराने के साथ-साथ चौक चौराहे के मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगवाने पर फ़ोकस किया गया।
कम उम्र के वाहन चालकों पर होगी कार्यवाही
तेज आवाज हॉर्न व कम उम्र के वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की बात की गई, साथ ही नागरिकों द्वारा अवैध-शराब की खरीदी-बिक्री पर चिंता व्यक्त की गई। थाना प्रभारी ने कहा- इन पर उचित कार्यवाही करेंगे।
बाहरी लोगों पर विशेष नजर
बाहरी इलाकों से आ रहे संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखा जाएगा, थाने में मुसाफिर नामा दर्ज कराया जाएगा। बैठक में नागरिकों ने माना, अधिकतर अपराधों में बाहरी लोग संलिप्त हैं।
किराएदार की जानकारी देना अनिवार्य होगा
मकान किराये देने में किराएदार की पूर्ण जानकारी थाने में देना होगा। इस पर भी चर्चा की गई है, वहीं लोरमी में कोरोना तीसरी लहर से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता जारी रहेगी।