BreakingCrimeExclusiveNationalUncategorized
किसान की 112 अनार की टोकरी से चुराये 87 हजार रुपये आरोपी गिरफ्तार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज…
पालघर, 21 जुलाई 2021। महाराष्ट्र के पालघर जिले के 25 वर्षीय एक युवक को एक किसान से 87 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एमबीवीवी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि-
आरोपी प्रकाश चौधरी ने अहमदनगर के हंगेवाड़ी के एक किसान अमोल पाहे (33) को अनार की खरीद का आर्डर दिया। उसे इन्हें मुंबई लाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि किसान 112 टोकरी में 87,800 रुपये मूल्य के अनार लेकर पहुंचा जिन्हें चौधरी ने ले लिया लेकिन कीमत नहीं चुकाई।
तुलिंज पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने वसई पुलिस थाने के पूर्व में स्थित पार्किंग स्थल में अनार की खेप का पता लगाया। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।