AccidentBreakingChhattisgarhCrimeExclusiveUncategorized
CG BREAKING: प्रसव के दौरान नवजात की खोपड़ी आ गई बाहर, मासूम की मौत के बाद 2 नर्सों को नोटिस जारी…
बलरामपुर, छत्तीसगढ़, 16 जुलाई 2021। डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत मामले में दो स्टाफ नर्स को BMO ने नोटिस जारी किया है।नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगा था। बता दें राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात की खोपड़ी ही बाहर आ गई थी।
इस घटना में नवजात की मौत हो गई थी। वहीं महिला की भी हालत बिगड़ गई थी। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान नर्स ने लापरवाही बरती जिसके चलते मासूम की मौत हो गई।