BreakingChhattisgarhExclusiveUncategorized
छत्तीसगढ़ के इन दो जिलें हुए कंप्लीट अनलाक, हर तरह की पाबंदियों को हटाया गया, कलेक्टर ने आदेश जारी किया…
राजनांदगांव/बालोद 14 जुलाई 2021। कोरोना का संक्रमण जैसे-जैसे कम हो रहा है छूट बढ़ती जा रही है। राजनांदगाव और बालोद अब कंप्लीट अनलाक हो गया है। यहां तो नाईट कर्फ्यू रहेगा और ना ही स्कूलों को खोलने और बंद करने को लेकर किसी भी तरह की कोई पाबंदी होगी। कलेक्टर ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।राजनांदगांव और बालोद में अब दुकानें और शापिंग सेंटर पूर्व की भांति व्यापारी अपनी सुविधा के अनुसार खोलेंगे और बंद कर सकेंगे। इन जिलों में पहले अन्य जिलों की भांति रात 8 बजे तक ही खोलने की इजाजत थी। हालांकि इन दुकानों और बाजारों में कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा।