BreakingChhattisgarhCrimeExclusiveUncategorized

चोरी मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सूने मकान में लाखों की चोरी कर रफूचक्कर हो गए थे, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार..

रायपुर 14 जुलाई 2021। राजधानी रायपुर में बीते दिनों हुए चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने डीडी नगर स्थित सूने मकान में लाखों की चोरी कर रफूचक्कर हो गए थे। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड निगरानी बदमाश अमनदीप उर्फ बोनी और राहुल सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

राजधानी में लाखों की चोरी का खुलासा
ASP लखन पटले ने बताया कि पिछले दिनों डीडी नगर इलाके के श्रद्धा चौक स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी वारदात को अंजाम दिए थे. पुलिस ने चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी वारदात में 1 नाबालिग भी शामिल था।

ASP ने बताया कि मुख्य आरोपी अमन दीप उर्फ बोनी और राहुल सोनी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पैरोल में छूटे नाबालिग लड़के को वापस बाल सुधारगृह भेजा चुका है।

इस प्रकरण में पुलिस उसे भी बुलाकर पूछताछ करेगी. आरोपियों के कब्जे से 16 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. जब्त मशरूका की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी अमनदीप उर्फ बोनी पूर्व में भी कई प्रकरण में जेल जा चुका है। तीनों ही आरोपियों ने चोरी कर पैसे को आपस में बंटवारा कर लिया था, लेकिन पुलिस ने चोरों को धर दबोचा। प्रार्थी मोटर और मशीन का काम करता है. अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित रिश्तेदार के घर पचपेढ़ी नाका रायपुर गए थे. तभी चोरों ने हाथ साफ किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button