विधायक धर्मजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी के विषय मे समीक्षा की गई…
लोरमी 14 जुलाई 2021। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी की जीवनदीप समिति सामान्य सभा की बैठक विधायक धर्मजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी के विषय मे समीक्षा की गई व आवश्यक निर्देश दिये गए ।
इस दौरान बी एम ओ डॉ जी एस दाऊ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह 50 बिस्तर अस्पताल में 30 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर तैयार है , साथ ही पूर्व में संचालित आई टी आई सारधा का कोविड केयर सेंटर में 20 व 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था कर ली गई है ।
इसके अतिरिक्त डेंटल कक्ष के लिए एक्सरे व एक्स रे तकनीशियन की सुरक्षा के लिए ट्रीपल लेयर लेड पार्टिसन की व्यवस्था के निर्देश विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा दिये गए
साथ ही कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान कोरोना से मृत व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिये गये। विधायक धर्मजीत सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को कोविड महामारी काल मे मिलकर कार्य करने पर धन्यवाद देकर प्रोत्साहित किया तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता होने पर तत्काल अपना सहयोग देने की बात कहे। बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया कायाकल्प का प्रथम पुरस्कार का प्रमाण पत्र भी विधायक महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया दिया। । इस अवसर पर रवि शुक्ला नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत, सोहन डड़सेना पार्षद, सी सी ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी लोरमी एवं प्रीति पवार सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार लीलाधर ध्रुव,