भारतीय जनता पार्टी के विधायक शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंची CID की टीम, बॉडीगार्ड डेथ केस में होगी जांच..
नई दिल्ली,14 जुलाई 2021। सीआईडी की टीम बॉडीगार्ड डेथ केस में बुधवार को भाारतीय जनता पार्टी के विधायक शुभेंदु अधिकारी से पूछताछ करने के उनके घर पहुंची. जानकारी के अनुसार जिस समय सीआईडी ( CID ) की टीम भाजपा विधायक के घर पहुंची, उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थे।
इस दौरान शुभेंदु के भाई और सांसद दिब्येंदु अधिकारी ने सीआईडी की टीम से पूछताछ की. बताया गया कि टीम ने भाजपा विधायक के घर के बाहर बने बैरक में छानबीन की. आपको बता दें कि करीब तीन साल पहले शुभेंदु अधिकारी के बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी, जिस मामले में सीआईडी जांच कर रही है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बॉडीगार्ड शुभाब्रत की पत्नी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की थी।
शुभाब्रत की पत्नी सुपर्णा चक्रवर्ती ने पुलिस को दी शिकायत में संदिग्ध हालातों में हुई पति की मौत पर सवाल उठाते हुए फिर से जांच कराने की मांग की थी. गौरतलब है कि अक्टूर 2018 में जब शुभेंदु अधिकारी राज्य में परिवहन मंत्री थे, तब उनके बॉडीगार्ड ने पूर्व मेदिनीपुर स्थित अपने घर पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर ली थी, जिसके बाद उसको गंभीर हालत में कोलाकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। घटना के लगभग तीन साल बाद बॉडीगार्ड की पत्नी ने मामले में शुवेंदु अधिकारी पर सवाल उठाते हुए केस में फिर से जांच करने की मांग की है।
इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए इसको राजनीति से प्रेरित बताया था. उन्होंने कहा था इस मामले का निपटारा हो चुका है, बावजूद इसके इसको रिओपेन कराकर उनको डराने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सीआईडी की टीम इस मामले में फिलहाल छानबीन करने पहुंची है, लेकिन आने वाले दिनों में शुभेंदु अधिकारी से भी पूछताछ की जा सकती है. शुभेन्दु अधिकारी पश्चिम बंगाल में भाजपा के कद्दावर नेता हैं. हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को मात दी है. शुभेंदु चुनाव से पहले ही टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा ने उनको बंगाल में नेता प्रतिपक्ष बनाया है.