BREAKING: पिछले 10 महीने से अधिक समय से बंद है पैठण पनबिजली संयंत्र, परियोजना का परिचालन नहीं होने से राज्य सरकार को हो रहा नुकसान…
औरंगाबाद 14 जुलाई 2021। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में जायकवाड़ी बांध पर स्थित पनबिजली संयंत्र तकनीकी कारणों से पिछले 10 महीने से अधिक समय से बंद है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।शिवसेना नेता एवं विधानपरिषद के सदस्य अंबादास दानवे ने राज्य के सिंचाई मंत्री जयंत पाटिल को हाल में पत्र लिखकर उनसे इस मामले पर गौर करने का आग्रह किया। पत्र में कहा गया है कि परियोजना का परिचालन नहीं होने के कारण राज्य सरकार को नुकसान हो रहा है।
परियोजना के एक वरिष्ठ इंजीनियर ने बताया कि पैठण में पनबिजली संयंत्र 14 सितंबर, 2020 से चालू नहीं है। उन्होंने बताया कि यह संयंत्र जायकवाड़ी बांध में जलस्तर के आधार पर प्रतिदिन आठ से 12 मेगावाट बिजली पैदा कर सकता है।अधिकारी ने कहा, ‘‘संयंत्र को रखरखाव की आवश्यकता है, जिस पर 72 लाख रुपये खर्च होंगे और निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुछ दिनों में काम शुरू होने की संभावना है, लेकिन परियोजना मरम्मत के लिए अगले तीन से चार महीनों तक बंद रहेगी।’’
उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग से भी सहायता की आवश्यकता होगी, क्योंकि परियोजना में पानी के प्रवाह को रोकने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विभाग को इस बारे में पत्रों के माध्यम से सूचित किया जा चुका है।एक अधिकारी ने बताया कि 2019-20 में बांध में जलस्तर ऊंचा था और पानी के निरंतर प्रवाह से बिजली उत्पादन में मदद मिली। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 55 लाख इकाई का तय लक्ष्य नवंबर 2019 में हासिल किया गया था और संयंत्र ने 31 मार्च, 2020 तक 2019-20 में दो करोड़ 19 लाख इकाई बिजली पैदा की थी।