BreakingExclusiveNationalPoliticsUncategorized
BREAKING: सिनेमा घरों में अभी नहीं ले पाएंगे फिल्म देखने का मजा, टॉकीज संचालकों और सरकार के बीच गहराया विवाद…
भोपाल, 13 जुलाई 2021। लंबे समय से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिनेमा घरों को 50 प्रतिशत बैठक व्यवस्था के साथ शुरू करने का आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। लेकिन टॉकीज संचालकों और सरकार के बीच विवाद होने के कारण फिलहाल सिनेमा घरों के गिरे हुए पर्दे नहीं उठेंगे।
राजधानी सिनेमा एसोसिएशन के सचिव अजीजुद्दीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में टॉकीज बंद होने के कारण एक-एक संचालक को चार से पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके बाद भी बिजली बिल, प्रॉपर्टी टैक्स से लेकर तमाम टैक्स वसूलती रही।
अब 50 प्रतिशत बैठक क्षमता के साथ सिनेमा का संचालन करना संभव नहीं है। उन्होंने 50 प्रतिशत बैठक व्यवस्था के साथ 50 प्रतिशत ही टैक्स वसूली की मांग सरकार से की है।