रायपुर। छत्तीसगढ़ माशिम ने आज 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने रिजल्ट का जारी करते हुए इस साल के 10वीं टॉपर जशपुर के यज्ञेश सिंह चौहान के नाम का एलान किया है। यज्ञेश ने 98.33 प्रतिशत हासिल किया है। इस बार 10वीं का रिजल्ट 68 प्रतिशत रहा।
आपको बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 3 लाख 96 हजार और 12वीं में 2 लाख 72 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 की परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित कराई थी।
10वीं में टॉप 10 में जगह बनाने वालों की सूूची…
– 1. यज्ञेश सिंह चौहान – 98.33
– 2. मानसिंह मिश्रा- 98.00
– 3. अनुराग दुबे- 97.67
– 4. मोहित साहू- 97.50, महेश्वरी साई- 97.50
– 5.भास्कर यादव-97.17, रौशन तिवारी, 9717
– 6. विनीता पटेल-97.00
– 7. जाह्नवी पटेल- 96.83, तन्नू यादव- 96.83, जया पांडेय-96.83, तुषार-96..83, प्रकाश कश्यप- 96.83 चुनेश्वरी साहू-96.83
– 8.स्पंदन दास- 96.67, मानस पटेल- 96.67, अर्चना नंदे-96.67, पूजा पटेल -96.67, आदर्श कुमार महतो,96.67
– 9. योगराज यादव- 96.50, दिनेश भोई -96.50, अमन सुषमाकर-96.50,अमिषा 96.50, नंदलाल-96.50
– 10 गणेश कुमार मेश्राम, 96.33