कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें कई यात्री गंभीर घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के मड़ई के पास यात्री बस और ट्रक के बीच भिड़ंत से दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बस अंबिकापुर से रायपुर की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। बांगो थाना क्षेत्र के पास इस हादसे में दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।