Tuesday, February 20, 2018
Home > Chhattisgarh > पॉजिटिव इंडिया : SP अभिषेक बने शिक्षक, बड़े बंजोड़ा के बच्चों को दी शिक्षा

पॉजिटिव इंडिया : SP अभिषेक बने शिक्षक, बड़े बंजोड़ा के बच्चों को दी शिक्षा

Positive India: SP Anointing teacher, education given to children of big bangles

कोंडागाँव। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे डॉ एपीजे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव अभिषेक पल्लव द्वारा आज प्राथमिक शाला बड़े बंजोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों को पढ़ाया। साथ ही बच्चों व शिक्षकों से मिलकर पढ़ाई का स्तर का अवलोकन किया।

Positive India: SP Anointing teacher, education given to children of big bangles

इस दौरान बच्चों एवं शिक्षकों से बातचीत कर उन्हें समाज एवं देशहित में कार्य करने, बुराईयों से दुर रहने, स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवन जीने, आसामाजिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु प्रेरित किये।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पेशे से डॉक्टर है जिनका आज एक नया रूप सामने आया प्राथमिक शाला बड़े बंजोड़ा के बच्चों से मिलकर उनके द्वारा बच्चों को पुस्तक, कापी, पेन एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया। नक्सल मोर्चे पर नक्सलियों के मांद में घुसकर उनका सफाया करने के अतिरिक्त अभिषेक पल्लव सामाजिक सरोकार में भी बराबर का भागीदारी निभाते है।

Positive India: SP Anointing teacher, education given to children of big bangles

आपको बता दे कि श्री अभिषेक द्वारा दन्तेवाड़ा जिले में पदस्थापना के दौरान घायल नक्सलियों को उपचार करने एवं उन्हें सुरक्षित रूप से लाकर सरेण्डर करा कर उन्हें समाज के मुख्य धारा में जुड़ने हेतु प्रेरित करने जैसे मानवीय कार्य कर अपनी संवेदनशीलता एवं सामाज के प्रति जिम्मेदारी का परिचय दिया है।

नोट – # पॉजिटिव इंडिया, सकारात्मक सोच व पहल की खबरों का वह अनोखा स्थान  है जहाँ पर समाज को एक नई दिशा तथा नई उर्जा देते हुए एक बेहतर कल की शुरुआत को जोर देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *