Sunday, June 3, 2018
Home > Chhattisgarh > दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में खोपली से शुरू हुई जनसंपर्क यात्रा, मंत्री रमशीला साहू ने लोक सुराज शिविर में भी शामिल हुई

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में खोपली से शुरू हुई जनसंपर्क यात्रा, मंत्री रमशीला साहू ने लोक सुराज शिविर में भी शामिल हुई

दुर्ग। महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू के नेतृत्व में आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में खोपली से जनसंपर्क यात्रा की शुरू की गई। इस यात्रा में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री का काफिला खोपली होते हुए घुघसीडीह पहुंची। यहां मंत्री रमशीला साहू ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं घर-घर जाकर योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से मुलाकात की।

रिसामा में आयोजित लोक सुराज समाधान शिविर में मंत्री ने की शिरकत

पदयात्रा के बाद मंत्री रमशीला साहू ने रिसामा में आयोजित लोक सुराज समाधान शिविर में शिरकत की। इस लोक सुराज में रिसाली सेक्टर के 10 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। जिसमें रिसामा, घुघसीडीह, कुथरेल, भानपुरी, चिरपोटी, कातरो, बोरीगारका और पाउवारा  ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। लोक सुराज में कुल 2085 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 2005 मांग संबंधी तथा 80 शिकायत से सम्बंधित थे। जिसमें 2075 सुराज अभियान में ही निराकृत कर लिए गए।

समाधान शिविर में शामिल होकर मंत्री रमशीला साहू ने हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर चूल्हे बांटा। जाति प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड वितरण, स्प्रेयर वितरण, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र, उड़द बीज वितरण, मछली जाल, आइस बॉक्स वितरण आदि वितरित किए। साथ ही उन्होंने केंद्र शासन तथा राज्य शासन के योजनाओं के बारे में वहां के लोगों को बतलाया।

इसके बाद ग्राम पंचायत चिरपोटी से जनसंपर्क करते हुए पदयात्रा की। इसके बाद ग्राम पंचायत मतवारी, कातरो, मातरो एवं ग्राम करगाडीह में आज की जनसम्पर्क पदयात्रा का समापन हुआ।

आज के यात्रा में महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, माया बेलचंदन, अध्यक्ष, जिला पंचायत, थानुराम साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत, समाजसेवी ललित चंद्राकर, मुकेश बेलचंदन, सदस्य जिला पंचायत, अंजोरा मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, उतई मंडल अध्यक्ष डॉ अनिल साहू, देवेश अग्रवाल, विस्तारक, शत्रुहन साहू, जनपद सदस्य, रेखा राजकुमार साहू, जनपद सदस्य, बिन्दु देशलहरे, जनपद सदस्य, रूपनारायण शर्मा, लोकनाथ साहू, अशोक अग्रवाल, सुरेश देशमुख, लेखुदास साहू, राजकुमार साहू, नवाब खान, देवेन्द्र राजपूत, गिरिश साहू, हेमलता देशमुख, भगवती साहू, श्री झग्गर यादव, राजू देशमुख, बृजमोहन साहू, सोहन रिगरी, गौकरण टंडन, सुनील साहू, दशरथ, फत्तेलाल वर्मा, संतोष सपहा, सुरेश साहू, कमलेश्वरी यादव सरपंच खम्हरिया, लता सोनवानी, नारायणि साहू, सकून साहू, शारदा सारथी, रूखमणी साहू, नंदनी सोनवानी, सुनील साहू, विमला साहू, मुलेश्वरी ठाकुर, तरुणा, अहिल्या बाई, उषा साहू, फलेन्द्र राजपूत, दिलेश निषाद, भुनेश्वर वर्मा, डोमेन चतुर्वेदी, टेकसिंह साहू, राजूलाल साहू, रमाकांत चन्द्राकर, पवन चन्द्राकर, अखिलेश चन्द्राकर, दुष्यंत सपहा, वामन साहू, मालती देवदास, इंदरमन साहू, सुनील साहू समेत सैकड़ों ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *