Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > SBI और JIO में हुई सबसे बड़ी साझेदारी, जानें आपको कैसे होगा इससे फायदा?

SBI और JIO में हुई सबसे बड़ी साझेदारी, जानें आपको कैसे होगा इससे फायदा?

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। जियो के साथ ये साझेदारी SBI के कस्टमर्स को नेक्स्ट जेनरेशन बैंकिंग सर्विसेज ऑफर देने के लिए की गई है। इस साझेदारी से बैंक अपने डिजिटल कस्टमर्स बेस को मजबूत करना चाहता है। जहां जियो को इस साझेदारी से अपने पेमेंट बैंक में फायदा होगा तो वहीं एसबीआई को अपने डिजिटल बेस को कई गुणा बढ़ाने में मदद मिलेगी। यानी यूं कहे कि इस साझेदारी के बाद यूजर्स जियो म्यूजिक और जियो मूवीज देखते-देखते बैंकिंग के मजे ले सकेंगे। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों ने एग्रीमेंट साइन किया। हम आपको बता दें है कि इस साझेदारी से आपको क्या फायदा होने वाला है।

SBI-JIO की साझेदारी से कस्टमर्स को क्या होगा फायदा ?

एसबीआई और जियो की इस साझेदारी का असर दोनों के ही कस्टमर्स पर पड़ेगा। इस पार्टनशिप का मकसद दोनों ही कंपनियों के यूजर्स को बढ़ाना है। साझेदारी के मुताबिक एसबीआई के योनो डिजिटल बैंकिंग फीचर्स और समाधानों को माइ जियो प्लेटफार्म के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा MyJio एप पर एसबीआई और जियो पेमेंट्स बैंक की वित्तीय सेवा भी मुहैया कराई जाएगी। इस डील के बाद जियो और एसबीआई दोनों के ग्राहकों को जियो प्राइम के फायदे मिलेगें। जियो प्राइम रिलायंस रिटेल, जियो, पार्टनर ब्रांडस और मर्चेंट्स की एक्सक्लूसिव डील्स ऑफर करेगा। वहीं जियो की मदद से उस के हाइएस्ट क्वॉलिटी नेटवर्क SBI को वीडियो बैंकिंग और दूसरी ऑन-डिमांड सर्विसेज लॉन्च करने की सहूलियत देगा

SBI कस्टमर्स को जियो से मिलेगा फायदा

एसबीआई और रिलायंस जियो के बीच हुई इस डील के बाद Jio यूजर्स को एसबीआई से अतिरिक्त लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे। साथ ही साथ एसबीआई के नेटवर्क और कनेक्टिविटी समाधान भी जियो को मुहैया कराएगी। आपको बता दें कि SBI के पास 42 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं, लेकिन उसके ऑनलाइन एप YONO पर केवल 2.5 मिलियन यूजर्स है। जियो को पास 23 करोड़ ग्राहक उसके MyJio एप पर हैं। इस साझेदारी के बाद अब वो एसबीआई के योनो एप से एकीकृत होंगे। SBI कस्टमर्स के लिए जियो फोन्स स्पेशल ऑफर्स पर उपलब्ध होंगे।

जियो पेमेंट बैंक के लिए पहले ही हुई साझेदारी

आपको बता दें कि SBI और Jio के बीच पहले ही जियो पेमेंट्स बैंक को लेकर साझेदारी हो चुकी है। इस साझेदारी में एसबीआई की हिस्सेदारी 30 फीसदी और जियो की 70 फीसदी भागीदारी है। जियो पेमेंट बैंक की मदद से जियो फाइनेंस सेक्टर में भी अपनी पकड़ के मजबूत करने में लगा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *