Saturday, September 22, 2018
Home > Chhattisgarh > शिक्षक संघ की जशपुर ईकाई ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का जताया आभार

शिक्षक संघ की जशपुर ईकाई ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का जताया आभार

जशपुर। अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज जिले के पत्थलगांव पहुंचे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ शिक्षक पंचायत संवर्ग के लिए संविलियन की सौगात देने पर शिक्षक संघ ने मुलाकात की। छत्तीसगढ पंचायत एंव नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला ईकाई जशपुर अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ अंचल की संस्कृति को प्रदर्शित करती स्मृति चिन्ह और आभार पत्र भी सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था को पुनर्स्थापित कर शिक्षकों को उनका खोया सम्मान लौटाते हुए आपने संकल्प को पूरा किया है।

शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्वागत व आभार से मुख्यमंत्री अभिभूत हुये

स्वागत उपरांत जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति की और मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाते हुए पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और शीघ्र निराकरण की भी मांग की। इस दौरान संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री लीलाधर बंजारा, प्रांतीय प्रचार सचिव जयेश सौरभ टोपनो, प्रांतीय पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ तनु ठाकुर, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदना दास, जिला कोषाध्यक्ष लिलाम्बर यादव, पत्थलगांव विकासखंड से अध्यक्ष धनुराम यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति तिग्गा, सचिव नित्यानंद यादव, प्रवक्ता मुकेश यादव, महामंत्री निकेत पण्डा व चुड़ामणी यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *