Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने 633 नेशनल प्लेयर को किया सम्मानित, मंत्री बोले- पिछले साल की तुलना में 11वें से सीधे 5वें नंबर पर पहुंचना गौरव की बात..

स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने 633 नेशनल प्लेयर को किया सम्मानित, मंत्री बोले- पिछले साल की तुलना में 11वें से सीधे 5वें नंबर पर पहुंचना गौरव की बात..

रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने आज 62 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता साल 2016-17 में पदक पाने वाले राज्य के 633 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समाहरोह रविन्द्र मंच, कालीबाड़ी में आयोजित किया गया। मंत्री कश्यप ने सभी पदक प्राप्त खिलाड़ियों, उनके पालकों और गुरुजनों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि एस.जी.एफ.आई. द्वारा तैयार की गई ग्रेडेशन सूची में पूरे देश मे पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ को 11वां स्थान मिला था , जो कि इस वर्ष 2017-18 में 5वें स्थान पर पहुंच गया है, जो हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है । इसी सिलसिले में आगामी वर्षो पूरे देश मे पहले स्थान पर पहुंचना है। 

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रदेश सरकार भी शिक्षा एवं खेल के बेहतर माहौल उपलब्ध कराने में लगातार प्रयासरत है। पूर्व में प्रदेश में केवल 7 खेल जोन हुआ करते थे, जो कि वर्तमान में प्रदेश के 27 जिलों को 12 खेल जोन बांटा गया है , जिसमे लगभग 40 हज़ार खिलाड़ियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है।

मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि प्रति वर्ष राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक , रजक पदक एवं कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 21 हज़ार, 15 हज़ार एवं 10 हज़ार का रेखांकित चेक के साथ एक-एक ब्लेज़र भी प्रदान किया जाता है तथा राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने आए खिलाड़ियों को क्रमश: 10 , 15 एवं 20 अंक बोनस भी प्रदाय किया जाता है ।

मंत्री कश्यप ने खिलाड़ियों की यात्रा भत्ता राशि 150 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये करने की घोषणा भी की। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वर्ण पदक प्राप्त 261, रजत पदक प्राप्त 167, एवम कांस्य पदक प्राप्त 205 कुल 633 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । स्वर्ण पदक प्राप्त 261 खिलाड़ियों को 21 हज़ार के मान से 54 लाख 81 हज़ार , रजत पदक खिलाड़ियों को 15 हज़ार के मान से 25 लाख पांच हज़ार तथा कांस्य पदक प्राप्त 205 खिलाड़ियों को 10,000 रुपये के मान से 20 लाख 50 हज़ार की राशि का डिमांड ड्राफ्ट वितरित किया ।

मंत्री कश्यप ने बताया कि शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2016-17 में 330 बालक एवम 303 बालिकाओ को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संसदीय सचिव अबमेश जांगड़े, लोक शिक्षण संचालक एस.प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर एन.एन. बंजारा सहित राज्य के सभी जिलों से आये खिलाडी, और पालकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *