Friday, June 8, 2018
Home > Latest News > एक तरफ बेरोजगारी की मार, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार में खाली पड़े रहे मार्च 2016 तक चार लाख पद : रिपोर्ट

एक तरफ बेरोजगारी की मार, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार में खाली पड़े रहे मार्च 2016 तक चार लाख पद : रिपोर्ट

On one hand, unemployment is on the other hand, on the other hand, four lakh posts remain vacant till March 2016 in the central government: Report

नई दिल्ली। नौकरियों की तलाश में जूझते भारतीय युवाओं को यह खबर इस मायने में हैरान कर देगी कि इन वैकेंसीज़ में जॉइनिंग क्यों नहीं करवाई जा रही। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में मार्च 2016 तक चार लाख से अधिक पोस्ट खाली थीं। वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

हाल ही मे आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार में एक मार्च 2013 तक छह लाख से अधिक नौकरियां खाली पड़ी हुई थीं और यह आंकड़ा अपनी दो साल की पुरानी स्थिति पर ही एक मार्च 2014 को घटकर 4।21 लाख पर आ गया था। बाद के वर्षों में रिक्त पदों की स्थिति कमोबेश 2014 के स्तर पर ही बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *