Sunday, December 23, 2018
Home > Chhattisgarh > दंतेवाड़ा पुलिस के पास बम, बारूद और हथियार लेकर पहुंचे माओवादी, किया सरेंडर

दंतेवाड़ा पुलिस के पास बम, बारूद और हथियार लेकर पहुंचे माओवादी, किया सरेंडर

surrender

दंतेवाड़ा। जिले में जारी नक्सल ऑपरेशन के चलते आज दो माओवादियों ने हथियार के साथ ASP नक्सल गोरखनाथ बघेल के सामने सरेंडर किया है। दो माओवादियो ने हथियार के साथ दन्तेवाड़ा पुलिस के सामने सरेंडर किया है। माओवादी नेल्लीराम कश्यप व मुन्ना इसता दोनों जनमिलिशिया के सदस्य है। हांदावाड़ा एरिया में सक्रिय माओवादी नेल्लीराम कश्यप ने एक भरमार बंदू, टिफिन बम, बारूद, नक्सली पाम्पलेट को भी पुलिस के सामने सरेंडर किया है। वहीं माओवादी मुन्ना भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है।

एएसपी एसपी गोरखनाथ बघेल ने प्रेसवार्ता में दोनों नक्सलियों द्वारा सरेंडर किए जाने का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक आत्मसमर्पित नक्सली जनमिलिशिया सदस्य नेल्लीराम कश्यप व मुन्ना इस्ता बस्तर संभाग के माड़ डिवीजन में सक्रिय थे। दोनों ही नक्सली कई नक्सल वारदातों में शामिल थे।

पुलिस का कहना है कि जनमिलिशिया सदस्य नेल्ली राम नक्सली लीडर अजय व दीपक के कहने पर चार साल पहले संगठन से जुड़ा था। उसे 2016 में नक्सली नेताओं ने हांदावाड़ा क्षेत्र में भेजा था, जहां वह जनमिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहा था। जबकि नक्सली मुन्ना इस्ता 2013 से माओवादी संगठन में शामिल हुआ था। दोनों नक्सलियों ने सरेंडर के वक्त 2 भरमार बंदूक, जिंदा टिफिन बम और बारूद आदि पुलिस के हवाले किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *