Monday, December 3, 2018
Home > Chhattisgarh > पट्टा नवनीकरण कराने जोगी कांग्रेस मार्च में चलाएगी अभियान, वैशालीनगर के हजारों लोगों को मिल सकेगा लाभ

पट्टा नवनीकरण कराने जोगी कांग्रेस मार्च में चलाएगी अभियान, वैशालीनगर के हजारों लोगों को मिल सकेगा लाभ

भिलाई। वैशालीनगर विधानसभा में अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पट्टा नवीनीकरण के लिए आंदोलन करेगी। यह अभियान मार्च से शुरू होगा। जो सरकार के फैसले तक जारी रहेगा। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को वैशालीनगर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी वार्ड प्रभारियों की बैठक ली। जहां उन्हें दिशा-निर्देश और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।

जिलाध्यक्ष मनोज ने कहा कि, वैशालीनगर विधानसभा में ऐसे हजारों लोग है, जिनका पट्टा नवीनीकरण होना है। पट्टे की मियाद खत्म हो चुकी है। बावजूद प्रदेश सरकार पट्टा नवीनीकरण नहीं कर रही है। जबकि प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि पट्टों का नवीनीकरण किया जाएगा। मनोज ने कहा कि वैशालीनगर विधानसभा के प्रभावित लोगों का जब तक पट्टा नवीनीकरण नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मार्च के पहले सप्ताह से यह शुरू हो जाएगा।

 चुनाव जीतने बूथ स्तर पर शुरू कर दें बैठक

बैठक में जिलाध्यक्ष ने वार्ड प्रभारी व अध्यक्षों से कहा कि, सभी अपने-अपने बूथ में बैठक लेना शुरू करें। उस वार्ड की समस्या क्या है? समाधान क्या हो सकता है? ऐसे तमाम मोर्चों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाए। प्रदेश और शहर सरकार की विफलताओं को लोगों को बताए। इसके अलावा हर बूथ में बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति जल्दी करें।

जोगी की नीति से प्रभावित होकर भाजयुमो छोड़ जोगी कांग्रेस में शामिल

पार्टी के प्रवक्ता मनोज गाेयल ने बताया कि बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कैंप मंडल के मंत्री गजेंद्र बघेल अपने साथियों के साथ जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया। जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी मनोज कुमार ने उन्हें गुलाबी गमछा पहनाकर पार्टी में सदस्यता दिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सोच से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *