Sunday, December 2, 2018
Home > Chhattisgarh > प्रदेश में 20 सीटों पर JDU लड़ेगी विधानसभा चुनाव, 1 नवंबर को उम्मीदवारों के नाम का एलान

प्रदेश में 20 सीटों पर JDU लड़ेगी विधानसभा चुनाव, 1 नवंबर को उम्मीदवारों के नाम का एलान

रायपुर। जनता दल युनाइटेड राज्य में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पूर्ण शराबबंदी को मुद्दा बनाकर राज्य में अपने चुनावी अभियान का आगाज करने वाली जदयू एक नवंबर को अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान व घोषणा पत्र जारी करेगी। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एमएम तिवारी ने बताया कि राज्य में चुनाव प्रचार की कमान पार्टी के स्टार प्रचारक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा में नेता आरसीपी सिंह, केसी त्यागी सहित बिहार सरकार के कई दिग्गज मंत्री संभालेंगे।

बताया कि प्रथम चरण की केशकाल व खुज्जी सीटों पर पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवारों को पार्टी का समर्थन दे दिया है। दूसरे चरण के रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, कोंडागांव, बिलासपुर, जांजगीर, सरगुजा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, सुरजपुर आदि सीटों से पार्टी चुनाव लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *