Thursday, July 19, 2018
Home > Chhattisgarh > जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को मिला पार्टी अनुरूप चुनाव चिन्ह, जाने निर्वाचन आयोग ने किस चिन्ह को दी हरी झंडी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को मिला पार्टी अनुरूप चुनाव चिन्ह, जाने निर्वाचन आयोग ने किस चिन्ह को दी हरी झंडी

Ajit Jogi

रायपुर। लंबे समय से इंतजार कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को आखिरकार चुनाव चिन्ह का आंबटन हो गया है। निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी को हल जोतता हुआ किसान चुनाव चिन्ह के रुप में दिया है। जोगी पार्टी को उनके अनुरूप हल जोतते हुए किसान चिन्ह मिला है। पार्टी ने भी इसी चिन्ह को ही प्राथमिकता दी थी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने इस माह की शुरुआत में दिल्ली स्थित केंद्रीय निर्वाचन आयोग चुनाव चिन्ह के लिए आवेदन दिया था। सबसे पहले उन्होंने चुनाव चिन्ह के रुप में नारियल की मांग की थी लेकिन यह चिन्ह किसी अन्य राज्य की क्षेत्रीय पार्टी को आबंटित हो चुका था। इसलिए उन्हें नए सिरे से आवेदन देना पड़ा था। अपने आवेदन में उन्होंने हल जोतते हुए किसान चिन्ह को ही प्राथमिकता में रखा था, इसके बाद विकल्प के रुप में और भी चिन्ह दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *