Tuesday, October 23, 2018
Home > Latest News > 2018 एशियन गेम्स में भारत को मिला तीसरा गोल्ड, 16 साल के सौरभ ने जीता गोल्ड

2018 एशियन गेम्स में भारत को मिला तीसरा गोल्ड, 16 साल के सौरभ ने जीता गोल्ड

2018 एशियन गेम्स के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए धमाकेदार हुई है। भारत को 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल हुआ। भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने पदार्पण करने के साथ ही गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा गोल्ड मेडल है। इसके अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किया। सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए और सोना जीता। अभिषेक ने फाइनल में टॉप-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इसके पहले भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने उम्मीदों को पूरा करते हुए दूसरे दिन ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुष निशानेबाजों दीपक कुमार और लक्ष्य ने इस दिन भारत की झोली में दो रजत पदक डाले। दूसरा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। भारत को खुशी के पलों के अलावा निराशा भी हाथ लगी जो साक्षी मलिक और पुरुष कबड्डी टीम की हार के रूप में सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *