Sunday, March 11, 2018
Home > Chhattisgarh > दिवंगत पारखदास साहू के परिजनों को शिक्षाकर्मियों ने की आर्थिक मदद

दिवंगत पारखदास साहू के परिजनों को शिक्षाकर्मियों ने की आर्थिक मदद

Financial help of education workers to relatives of late Parakhdas Sahu

धमतरी। दिवंगत शिक्षाकर्मी स्व.पारखदास साहू के आकस्मिक निधन पर शिक्षाकर्मी साथियों ने संवेदन योजना के तहत आर्थिक सहयोग राशि उपलब्ध कराए है। दरअसल जिले के कुरुद ब्लाक के मौरीकला संकरी स्कूल में शिक्षक पंचायत पारखदास साहू का आकस्मिक निधन हो गया था। जिस पर जिले के सहयोगी साथियों ने उन्हें 50 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग के रुप में प्रदान की।

विभाग द्वारा मिलती है मात्र 50 हजार रुपए की राशि

आपको बता दें विभाग द्वारा शिक्षाकर्मियों के निधन के बाद उनके आश्रित को मात्र 50 हजार रुपए का अनुग्रह राशि दिया गया है। परन्तु शिक्षाकर्मियों में ग्रेच्युटी(उपदान), बीमा, अर्जित अवकाश के नगदीकरण और पेंशन का प्रावधान नहीं है। जिसके चलते परिजन आर्थिक मामले में परिवार के मुखिया के न रहने से बेबस व लाचार हो जाते है। इसलिए समस्त शिक्षक समुदाय कुरुद द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के आह्वान पर समस्त शिक्षक संवर्ग द्वारा संघ “संवेदना योजना” के तहत इसके पूर्व भी जिले के धमतरी, कुरुद, मगरलोड और नगरी विकासखण्ड के दिवंगत साथियों के परिजनों को आर्थिक श्रद्धांजलि सहयोग किया गया है।

इस दौरान”स्व.पारखदास साहू” के परिवार को संवेदना राशि 105750 ( एक लाख पांच हजार सात सौ पचास रूपए नकद राशि) उनके परिवार को आर्थिक सहयोग हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, जिलाध्यक्ष भूषणलाल चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, जिला पदाधिकारी रामदयाल साहू, दिनेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष, लोमस साहू कार्यकारी अध्यक्ष, प्रमोद सिन्हा कोषाध्यक्ष, मूलचन्द मारकंडे, डोमन साहू ,हरिशंकर साहू, मनोज नेताम, मिथलेश साहू, महेश साहू कश्यप  प्रधानपाठक, होरीलाल साहू, पवन भास्कर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *