Wednesday, August 22, 2018
Home > Sports > FIFA WORLD CUP 2018: स्वीडन VS दक्षिण कोरिया के बीच आज का मैच

FIFA WORLD CUP 2018: स्वीडन VS दक्षिण कोरिया के बीच आज का मैच

नई दिल्ली। स्वीडन पिछले दो संस्करणों से गायब रहने के बाद स्टार खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक के बगैर फीफा विश्व कप में खेले जाने वाले अपने पहले मुकाबले में आज दक्षिण कोरिया के खिलाफ निजनी नोवगोरोड स्टेडियम में किस्मत आजमाने उतरेगी।

दक्षिण कोरिया भी इस मैच में अपने कप्तान की सुंग युइंग और सोन हीयुंग मिन के दम पर ही स्वीडन को टक्कर देने उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों में से विजेता टीम का आकलन कर पाना मुश्किल है।

साल 2014 विश्व कप में उतरी दक्षिण कोरिया की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और इस कारण वह ग्रुप स्तर से आगे नहीं बढ़ पाई। हालांकि, 2002 में उसने सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था।

एशियाई देशों में दक्षिण कोरिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

ऐसे में उसके प्रदर्शन पर शक नहीं किया जा सकता। लाजमी है कि अपने मिडफील्डर और कप्तान यूइंग के दम पर वह स्वीडन को करारी टक्कर देने की कोशिश करेगी। इसके अलावा, फारवर्ड मिन पर भी टीम का प्रदर्शन बेहद निर्भर करता है।

स्वीडन के पास भले ही उसका स्टार खिलाड़ी इब्राहिमोविक न हो, लेकिन उसकी सबसे बड़ी मजबूती उसकी एकता है। ऐसे में वह अधिक प्रतिस्पर्धी है।

टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी और कप्तान आंद्रेस ग्रैक्विस्ट नेतृत्व के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विक्टर क्लासेन भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।

दक्षिण कोरिया के खिलाफ ऐसे में स्वीडन को जीत की आशा जरूर है, लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं होगा। प्रतिद्वंद्वी टीम भी अपने पहले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दोनों टीमें जीत के साथ विश्व कप का आगाज करने की पूरी तैयारी में हैं और इसीलिए, यह मैच नोवगोरोड स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए रोमांचक रहेगा।

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *