Tuesday, July 10, 2018
Home > Chhattisgarh > मोदी सरकार के फैसले से किसानों के चेहरे खिले, धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ाने पर भाजपाइयों में खुशी

मोदी सरकार के फैसले से किसानों के चेहरे खिले, धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ाने पर भाजपाइयों में खुशी

कुरुद। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है, खरीफ मार्केटिंग सीजन 2018-19 के लिए खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए प्रति क्विंटल  बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा भी की जाने वाली बढ़ोतरी व 300 रुपये समर्थन मूल्य के बाद अब छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का मूल्य 2100 रुपये प्रति क्विंटल के करीब प्राप्त होगा।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1550 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए और ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1790 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। धान के अलावा अन्य खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है। मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर जिले व प्रदेश के किसानों का सम्मान बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किये है।

उल्लेखनीय है कि 80 प्रतिशत जनता खेती पर निर्भर है। सरकार का नारा था- श्गांव, गरीब और किसान का विकासश् और इसी नारे के साथ बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आई थी। साथ ही भाजपा ने अपने 2013 के चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपए करने की पहल करेगी। सरकार इसे लेकर विपक्ष के निशाने पर भी रही। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव होने हैं। मोदी सरकार ऐसे ऐलान कर मास्टर स्ट्रोक लगाने की कोशिश कर रही है। छतीसगढ़ में अभी धान का समर्थन मूल्य 1590 रुपए है। जो कि केंद्र सरकार की प्रति क्विंटल 200 रुपये बढ़ोतरी के बाद 1790 रुपये हो जाएगी साथ ही राज्य के डॉ रमन सरकार द्वारा प्रति क्विंटल की जाने वाली बढोतरी व 300 रु.के बोनस के बाद किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपये से अधिक मिलेगा। क्योंकि उन्हें 2013 में किये गए चुनावी वादा पूरा करते दिखाई पड़ रहे है। धान के समर्थन मुल्य की वृद्धि से क्षेत्र के किसानो के चेहरे कमल की भांति खिल गये हैं साथ ही भाजपाई भी हर्षित दिखाई दे रहे हैं।

इस संदर्भ में पूर्व उपाध्यक्ष मार्कफेड छ.ग. प्रवीण ने चर्चा में बताया कि मोदी सरकार द्वारा आजादी के बाद किसानों के हित मे ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है जिससे सभी वर्गों को दीर्घकालिक लाभ होगा और देश मे आर्थिक क्रांति का संचार होगा।उन्होंने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी को लाभ पहुंचाने में यह निर्णय सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *