Tuesday, February 20, 2018
Home > District > Bijapur > बस्तर बंद के दौरान नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण की गाडियों को किया आग के हवाले

बस्तर बंद के दौरान नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण की गाडियों को किया आग के हवाले

During the Bastar bandh, the Maoists killed, road construction vehicles carried fire

बीजापुर। प्रदेश सरकार माओवादियों पर लगाम लगाने में फिलहाल तो नाकाम ही नजर आ रही है। जिसका असर साफतौर से देखने को किसी न किसी रुप में मिल ही जाता है। फिलहाल तो एक ताजा मामला बीजापुर से आ रहा है। जहां पर माओवादियों ने बस्तर बंद के दौरान सोमवार को जमकर उत्पाद मचाया है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नेलसनार थाना क्षेत्र के फुलगट्टा में एक पानी टैंकर और दो मिक्सर मशीनों को आग के हवाले किया गया है।

naxali banner

आपको बता दें सरकार के दमनकारी के विरोध में, छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा पारित भू राजस्व संशोधन विधेयक के विरोध में आज दण्डकारण्य और तेलंगाना में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। इसके लिए माओवादियों ने बस्तर समेत तेलंगाना में पर्चे भी फेंके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *