Friday, October 26, 2018
Home > Chhattisgarh > डॉ. रमन के नामांकन फॉर्म को लेकर किये गए कांग्रेस की आपत्ति खारिज, निर्वाचन अधिकारी ने बताई ये वजह..

डॉ. रमन के नामांकन फॉर्म को लेकर किये गए कांग्रेस की आपत्ति खारिज, निर्वाचन अधिकारी ने बताई ये वजह..

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन फार्म को लेकर जिला कांग्रेस को आपत्ति को जिला निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, ‘सीएम का नामांकन नियमों के मुताबिक था जिसे स्वीकार कर लिया गया है’। ‘कांग्रेस की आपत्ति ये थी कि, जो फॉर्म यहां से दिया गया था वो फॉर्म नहीं है बल्कि टाइप फॉर्म जमा किया गया है’।  उन्होंने साफ किया कि, ‘जो फॉर्म जारी किया गया था उसमें जानकारी भरने के लिए जगह कम थी, लिहाजा कई लोगों ने फॉर्म टाइप करवाए हैं’।

बता दें कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे का आरोप था कि नामांकन पत्र मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दाखिल किया है, वो रिटर्निंग ऑफिसर ने इश्यू नहीं किया है और न ही नामांकन पत्र पर रिटर्निंग ऑफिसर की मुहर लगी है।

उन्होंने कहा कि, ‘नियम के मुताबिक सारे कॉलम स्पष्ट भरे हुए होने चाहिए। आयोग के द्वारा जो प्रारूप दिया गया है वही प्रारूप होना चाहिए’। उन्होंने कहा कि, ‘सीएम का नामांकन फॉर्म भी टाइप करवाया हुआ है, लेकिन वो नियमों के मुताबिक है और उसमें सभी जानकारियां स्पष्ट हैं। दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए सीएम का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है’।

सीएम के प्रस्तावक सुरेश एच लाल ने कांग्रेस द्वारा आपत्ति लगाए जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि, ‘आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस के प्रतिनिधि इस बात से अंजान है कि फॉर्म टाइप करके भी जमा करवाया जा सकता है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *