Saturday, December 22, 2018
Home > Chhattisgarh > छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने दी चेतावनी, मौसम वैज्ञानिकों ने 24 घंटो का येलो अलर्ट किया जारी

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने दी चेतावनी, मौसम वैज्ञानिकों ने 24 घंटो का येलो अलर्ट किया जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने बस्तर क्षेत्र में 24 घंटो का येलो अलर्ट जारी किया हैं। विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना है जिसका असर सीधा छत्तीसगढ़ पर पड़ेगा।

इसके साथ ही विभाग ने प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभागों में कुछ कुछ स्थानों पर हल्कि बारीश होने की संभावना भी बताई है । वैज्ञानिकों के मुताबिक केरल में जो बारीश हो रही है। उसी तरह बस्तर संभाग में अलर्ट है। यहां पर अगले 24 घंटे में कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारीश की संभावना है । कई इलाकों में 12 सेमी से 20 सेंटीमीटर तक भी बारिश हो सकती है। बस्तर के इलाकों में जोरदार बारिश की वजह से इंद्रावती नदी पर भी खतरा बना हुआ है और कभी भी यहां पर जल का बहाव खतरे के निशान के उपर पहुंच सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *