Sunday, November 11, 2018
Home > Chhattisgarh > दिवाली त्योहार की शुरुआत आज से, अपने परिवार-दोस्तों को धनतेरस पर दें शुभकामनाएं

दिवाली त्योहार की शुरुआत आज से, अपने परिवार-दोस्तों को धनतेरस पर दें शुभकामनाएं

नई दिल्ली। दिवाली के तीन दिवसीय त्योहार की शुरुआत आज धनतेरस से हो गई है। धनतेरस को देश के कई हिस्सों में धनत्रयोदशी या धनवंतरी त्रयोदशी भी कहा जाता है। धनतेरस दो शब्दों से मिलकर बना है, धन और तेरस। ‘धन’ का मतलब है दौलत और ‘तेरस’ यानि चंद्रमा चक्र का तेरहवां दिन। इस दिन लोग खासतौर से सोना खरीदते हैं और शाम में मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। धनतेरस के इस खास मौके पर आप भी अपने परिवार और दोस्तों त्योहार की शुभकामनाएं दें।

BhaskarWorld की टीम की तरफ से आप सभी को शुभ धनतेरस…..

Image result for happy Dhanteras

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *