Tuesday, February 6, 2018
Home > Chhattisgarh > अमित चौहान का ICSSR डॉक्टरल फेलोशिप के लिए चयन, पहाड़ी कोरवा जनजाति पर करेंगे अध्ययन

अमित चौहान का ICSSR डॉक्टरल फेलोशिप के लिए चयन, पहाड़ी कोरवा जनजाति पर करेंगे अध्ययन

Amit kumar Chouhan

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के अमित कुमार चौहान का भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) डॉक्टरल फेलोशिप सत्र-2017-18 में चयन हुआ है। उन्हें छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति“पहाड़ी कोरवा” समुदाय के सांस्कृतिक संचार तत्व के अध्ययन के लिए यह फेलोशिप प्रदान की जाएगी। वे मूलतः जांजगीर- चांपा जिले के सामान्य किसान परिवार के रहने वाले हैं। वर्तमान में इग्नू नई दिल्ली में पत्रकारिता एवं नवीन मीडिया अध्ययन विद्यापीठ में डॉ. किरण बंसल के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर एवं एमफिल कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि रायपुर से पूरा किया है। यह उपलब्धि पहाड़ी कोरवा जनजाति व पूरे प्रदेश के लिए बड़े ही गर्व की बात है। इससे शोध अध्ययन बेहतर ढ़ंग से पूरा होगा। जो कि देश व समाज के लिए काफी लाभप्रद होगा। शोध पश्चात् सुझाव को भारत सरकार क्रियांवित करने की दिशा में पहल करता है। यह फेलोशिप प्रतिस्पर्धापूर्ण होता है तथा देशभर से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यह फेलोशिप उत्कृष्ठ शोध अध्ययन के लिए मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *